गया: रेलवे डीएसपी कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों के साथ रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने अपराध समीक्षा बैठक की व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई टिप्स व दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अपराधियों के पांच वर्षो के अपराधियों रिकार्ड खंगालने का निर्देश दिया व कहा कि जेल से छूटने के बाद दुबारा घटना को अंजाम देने वालों की सूची तैयार करें. इसमें मुख्य रूप से चोरी की घटनाओं में पकड़े गये अपराधियों की अजिर्त संपत्ति की ब्योरा तैयार करें, ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त की जायेगी.
उन्होंने अधिकारियों को उदाहरण बताते हुए कहा कि ऐसे ही एक अपराधी बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के रहने वाला तारकेश्वर चौधरी को चिह्न्ति किया गया है.
फिलहाल आठ कट्ठे में श्री चौधरी ने मकान बना रखा है. पटना रेलवे थाने की पुलिस ने श्री चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा के रेलवे में अधिकतर ऐसे ही अपराधी है जो बार-बार चोरी, पकेटमारी, जहर खुरानी के आरोप में पकड़े जाते हैं व जमानत पर छूट कर दुबारा घटना को अंजाम देते हैं. इस तरह के गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए इनके अजिर्त किये गये संपत्ति को जब्त किया जाये. उन्होंने त्योहारों पर खास कर जहर खुरानी गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए सभी को एक टीम बनाने का निर्देश दिया. बैठक में पटना सिटी रेल डीएसपी अनंत कुमार राय, पटना पूर्वी रेल डीएसपी मोहम्मद शाहिद अख्तर, दानापुर रेल डीएसपी रामाधार सिंह व गया रेल डीएसपी सुनील कुमार समेत सभी रेल थानाध्यक्ष मौजूद थे.
रेल पुलिस दूसरे प्रदेश में जाकर करेंगे जागरूक
बिहार की रेल पुलिस दूसरे प्रदेश में भी जहर खुरानी गिरोह से बचाव के लिए जागरूक करेंगी. रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि खास कर त्योहारों में 50 रेल पुलिस को 10-10 की टीम बना कर अन्य प्रदेशों में भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि त्योहार में दिल्ली से काफी संख्या में बिहार के लोग आते हैं. उन्हें जागरूक करने के लिए आनंद बिहार जंकशन पर जहर खुरानी से बचाव के लिए जागरूक अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान यात्रियों से किसी भी तरह की खाने-पीने के समान न लें. उन्होंने त्योहारों पर सभी रेल थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये. बैठक में गया रेल इंस्पेक्टर लाल मोहर सिंह, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार सिंह, भभुआ रेल थानाध्यक्ष श्रीकांत, सोननगर के राधेश्याम शर्मा, डेहरी के राजकुमार, तारेगना के देवेंद्र व सासाराम रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.