गया: दीक्षाभूमि एक्सप्रेस नंबर 12144/11046 धनबाद से चल कर गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 16:50 बजे पहुंची. ट्रेन के रुकते ही कोच नंबर एस-09, 10 व 11 में बीएमपी के लगभग 100 जवान घुस गये. इन तीनों कोचौं में जैन यात्री बैठे थे, जो पारसनाथ से सवार हुए थे.
सभी को जबलपुर जाना था. अचानक बीएमपी के जवानों को कोच में देख कर यात्री परेशान हो गये. बार-बार अनुरोध के बाद भी जवान ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए.
इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया और जवानों उतारने की मांग करने लगे. इसकी सूचना जब आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को मिली, तो उन्होंने दल-बल के साथ पहुंच कर उक्त तीनों कोच से बीएमपी के जवानों को उतारा. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बीएमपी के जवान डेहरी जा रहे थे. सभी ट्रेन के तीन बोगियों पर कब्जा पर कर लिया. इस कारण ट्रेन को जंकशन पर अतिरिक्त 20 मिनट रोकना पड़ा. यात्रियों के शांत होने के बाद ही ट्रेन खुल पायी.