बोधगया: बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में यूं तो सफाई व नालियों की सफाई होती रहती है. पर, इस बार एक ऐसा नाले को साफ किया जा रहा है जो निर्माण के बाद से अब तक साफ नहीं किया गया था.
महाबोधि मंदिर सहित कई होटलों से निकलने वाले पानी को एक नाले के माध्यम से अमवां पइन में गिराया गया था. 1997-98 में इस नाले का निर्माण कराया गया था. पर, अब तक इसकी सफाई नहीं हुई थी.
लगभग 15 साल बाद जब नाला मिट्टी व बालू से भर गया तथा पानी की निकासी बंद हो गयी. आस-पास के होटल व्यवसायी सजग हुए और नगर पंचायत से संपर्क किया. इसके बाद सफाई शुरू हुई. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि इस भूमिगत नाले की जानकारी नगर पंचायत को भी नहीं थी. जबकि, कई होटलों का पानी इसी नाले से निकल कर चाइना मंदिर के पीछे अमवां पइन में गिरता था. नाले की गहराई लगभग आठ फुट से अधिक है.