23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर होगी बॉटम नाले की सफाई

गया: बॉटम नाला व अंडरग्राउंड नाले की सफाई अब नये सिरे से होगी. बारिश के दौरान वर्षो से हो रही फजीहत को दूर करने के लिए नगर निगम अब इन दोनों नालों की फिर से नये तरीके से सफाई करवायेगा. इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम द्वारा अर्थमूवर लगा कर बारी रोड में दो […]

गया: बॉटम नाला व अंडरग्राउंड नाले की सफाई अब नये सिरे से होगी. बारिश के दौरान वर्षो से हो रही फजीहत को दूर करने के लिए नगर निगम अब इन दोनों नालों की फिर से नये तरीके से सफाई करवायेगा. इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम द्वारा अर्थमूवर लगा कर बारी रोड में दो जगहों पर दीवारों को गिरा दिया गया. नाले के पास बनी दीवारों की वजह से सफाई में परेशानी हो रही थी. मंगलवार से नाले की सफाई के लिए लगभग 100 लेबर लगाये जायेंगे. बारी रोड में पानी उतरने के बाद जमा कीचड़ भी हटाये जायेंगे.
किराये पर आयेगी सक्शन मशीन: शहर के अंडरग्राउंड नालों की सफाई के लिए सक्शन मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा. एक लाख प्रतिदिन के किराये पर इस मशीन से शहर के अंडरग्राउंड नाले की सफाई करायी जायेगी. सोमवार को एक्सपर्ट टीम के एक सदस्य ने शहर के अंडरग्राउंड नाले का जायजा लिया. इस मशीन से अंडरग्राउंड नाले में वर्षो से जमी सिल्ट निकाली जायेगी. फिलहाल, यह मशीन मुजफ्फरपुर में है, वहां इसका इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के अंडरग्राउंड नाले में लगभग छह से सात फुट सिल्ट जमा है. इसे हर रोज मैनुअल तरीके से निकाले जाने पर महज एक से दो टेंपो ही सिल्ट निकल पाती है, जबकि सक्शन मशीन एक दिन में चार ट्रक सिल्ट निकाल सकती है.

पार्षद पर अनदेखी का आरोप: स्थानीय लोगों ने बारी रोड की इस दुर्गति के लिए स्थानीय पार्षद खतीब अहमद को जिम्मेवार ठहराया. लोगों ने कहा कि पार्षद ने कभी भी इस नाले की सफाई के लिए गंभीरता से कदम नहीं उठाया. दीवार तोड़े जाने के दौरान भी लोगों ने पार्षद के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. दूसरी ओर पार्षद खतीब अहमद ने नाले पर अतिक्रमण और घर का पॉलीथिन वाला कचरा गिराने को ही जाम के लिए जिम्मेवार ठहराया.
आज से मैनुअल सफाई
दीवार को तोड़ दिये जाने से उक्त स्थान पर स्पेस बन गया है. मंगलवार से मैनुअल सफाई शुरू करा दी जायेगी. सक्शन मशीन को भी मंगाने की बात हो रही है. जल्द ही वह शहर में होगी. इससे तेजी से सफाई होगी. जीबी रोड में भी कुछ दुकानदारों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हें नोटिस किया गया है.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें