वैसे, प्राथमिक सूचना के मुताबिक, चोर रुपये नहीं ले जा सके हैं, पर बाकी सामान का हिसाब-किताब हो रहा है. पता लगाया जा रहा है कि चोर महत्वपूर्ण कागज या ग्राहकों के लिए आये नये एटीएम व पिन आदि से संबंधित कागजात तो कहीं नहीं ले गये.
Advertisement
सेंट्रल बैंक के स्टेशन रोड ब्रांच में चोरी
गया: शहर में अपराधियों के गिरोह पुलिस पैट्रोलिंग को धता बता कर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. चोर भी पीछे नहीं हैं. कोतवाली थाने के स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा परिसर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की एक घटना को अंजाम […]
गया: शहर में अपराधियों के गिरोह पुलिस पैट्रोलिंग को धता बता कर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. चोर भी पीछे नहीं हैं. कोतवाली थाने के स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा परिसर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है.
पता चला है कि रोशनदान वाली जगह पर लगे एक पंखे को उखाड़ कर चोर सेंट्रल बैंक के शाखा कार्यालय में प्रवेश किये थे. चोरों ने बैंक की तिजारी में रखे लाखों रुपये हथियाने की कोशिश की, पर चाबी नहीं मिल पाने के कारण सफल नहीं हो सके. जानकारी के मुताबिक, सोमवार अहले बैंक के पास रहनेवाले एक माली को बैंक के अंदर रोशनी दिखी तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई. उसने मैनेजर नवनीत सिन्हा को इस आशय की सूचना दी. तुरंत मैनेजर व अन्य कई अधिकारी बैंक पहुंचे. जब ये अधिकारी अंदर प्रवेश किये, तो उनकी आंखें चार हो गयीं.
चाबी के लिए तोड़ी आलमारी: बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री सिन्हा ने बताया कि डालमिया परिवार की एक बिल्डिंग में किराये पर वर्षो से बैंक चल रहा है. इसी बिल्डिंग के एक हिस्से में डालमिया परिवार के घर काम करनेवाला माली रहता है. माली की सूचना पर ही वह बैंक पहुंचे थे. देखने से स्पष्ट है कि चोर बैंक के हॉल से जुड़े रोशनदान में लगे पंखे को उखाड़ कर अंदर प्रवेश किये. उन्होंने आशंका जतायी कि चोरों को इस बात की भनक थी कि स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी की चाबी अलमारी में होगी. चाबी के लिए चोरों ने दो-दो अलमारियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही इनमें रखीं करीब 400 फाइलें व कई प्रकार की चाबियां इधर-उधर कर दीं. मैनेजर ने बताया कि सभी सामान की सूची बना कर मिलान किया जा रहा है. श्री सिन्हा के अनुसार, चोरों को पैसे हाथ नहीं लग सके.
एफएसएल ने लिये फिंगर प्रिंट : बैंक में चोरी की सूचना पर सेंट्रल बैंक के डिप्टी रिजनल मैनेजर किशोर साह व सुरक्षा मामलों से जुड़े कई वरीय अधिकारी सोमवार को गया पहुंचे और चोरी की घटना की छानबीन की. इधर, पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पटना से फिंगर प्रिंट एकत्र करनेवाली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी गया पहुंची. एक्सपर्ट्स ने बैंक परिसर की जांच कर कई जगहों से फिंगर प्रिंट लिये.
हो रही है मामले की छानबीन : एसएसपी
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इन घटनाओं पर उनका विशेष ध्यान है. सेंट्रल बैंक में हुई चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. मैनेजर से बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज मांगे गये हैं. फुटेज के आधार पर भी चोरों का सुराग मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement