गया. जदयू के महानगर जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल की अध्यक्षता में रविवार को वार्ड नंबर 44, 27 व दो में परचा पर चर्चा के लिए चौपाल लगाया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहारवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उनके साथ भेदभाव हो रहा है. सरकार अपने वादों से मुकर गयी.
विधानसभा चुनाव में भी वह बिहार की जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बिहारवासियों के हितैषी हैं, जो सर्वधर्म-सर्वजन की बात व विकास के लिए सोचते हैं. चर्चा में सज्जन मुनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, अजरुन राम, कुंडल वर्मा व अन्य उपस्थित रहे. इधर, जदयू परैया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में भी चौपाल लगाया गया. इसमें प्रखंड प्रभारी मिथिलेश यादव, श्रीकांत प्रसाद, सुरेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे. सोलरा, ङिाकटिया, धर्मशाला, नऊआबिगहा में भी मुख्यमंत्री के कामकाज पर चर्चा की गयी.
मथुरापुर में लगाया चौपाल
गुरारू. मथुरापुर बाजार में रविवार को जदयू ने चौपाल लगा कर परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जदयू के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच परचा बांट कर अपनी सरकार के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर द्वारिका प्रसाद, अरविंद वर्मा, गिरजा लाल चौरसिया व मधेश्वर चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.