31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा लगाने के लिए लें अनुमति : डीएसपी

गया: दशहरा पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर एसडीओ मकसूद आलम व सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय की मौजूदगी में रविवार को डेल्हा थाना क्षेत्र में पुराने थाने के पास व छोटकी नवादा मुहल्ले में शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान सिटी डीएसपी ने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाने […]

गया: दशहरा पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर एसडीओ मकसूद आलम व सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय की मौजूदगी में रविवार को डेल्हा थाना क्षेत्र में पुराने थाने के पास व छोटकी नवादा मुहल्ले में शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान सिटी डीएसपी ने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाने के लिए इच्छुक कार्यकर्ता थाने से जल्द ही अनुमति ले लें. थाने में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य को तेजी से निबटाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इलाके में शांति भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उनके मोबाइल नंबर 9431800110 व डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार 9431822219 पर सूचना दें. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. सिटी डीएसपी ने कहा कि त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनायें. कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि पंडाल में काफी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाता है.

इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. लाउडस्पीकर मधुर आवाज में बजायें, ताकि सभी उम्र के लोगों को गीत-संगीत सुनने में प्रिय लगे. इधर, इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर सामाजिक सद्भाव को बनाये रखने की कोशिश की जायेगी. समाज में अशांति फैलानेवाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कई बिंदुओं पर अपनी-अपनी बातें रखीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें