31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पिस्टलों के साथ दो युवक पकड़ाये

गया: शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की सप्लाइ करने आये गिरोह को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व पुलिस ने रविवार की रात शहर में स्टेशन रोड में छापेमारी कर दबोच लिया है. पुलिस ने दो युवकों के साथ छह अत्याधुनिक पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस, 50 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, […]

गया: शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की सप्लाइ करने आये गिरोह को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व पुलिस ने रविवार की रात शहर में स्टेशन रोड में छापेमारी कर दबोच लिया है. पुलिस ने दो युवकों के साथ छह अत्याधुनिक पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस, 50 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया. इस सफलता के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया.

कोतवाली, सिविल लाइंस, डेल्हा, चंदौती, रामपुर, मगध मेडिकल, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, डोभी, मुफस्सिल, चाकंद ओपी व बेलागंज थानों की पुलिस से मुख्य पथों पर वाहनों की चेकिंग शुरू करवा दी. पुलिस पदाधिकारियों को आशंका है कि पकड़े गये युवकों के गिरोह के कुछ लोग पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकले. अगर वह पकड़े जाते, तो पुलिस को और बड़ी सफलता हाथ लगती.

पकड़े गये युवकों में एक मुंगेर जिला व दूसरा औरंगाबाद जिले का रहनेवाला है. एसटीएफ व पुलिस दोनों को शहर में स्थित पुलिस के ठिकानों पर रख कर पूछताछ कर रही है. बरामद पिस्टल बिल्कुल नये हैं. पुलिस को शंका है कि इन हथियारों की सप्लाइ करने के लिए गया लाया गया था. पुलिस पदाधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि पकड़े गये युवकों द्वारा इन हथियारों की सप्लाइ किन लोगों को की जानी थी. प्राप्त सूचना के अनुसार पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जो इन हथियारों को खरीदना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें