गया: रेल डाक सेवा (आर-3) के राष्ट्रीय महासचिव गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी होने के कारण मेहनतकश मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
आवश्यकता है तमाम मजदूरों को एक होने की. वह रविवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी, प्रमंडलीय शाखा गया के तत्वावधान में ‘मजदूर-कर्मचारियों की दशा-दिशा व सातवें वेतन आयोग के गठन की अपेक्षाएं’ विषय पर आयोजित कन्वेंशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्य वक्ता व ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए तमाम मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी के पूर्व महासचिव ने कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य के सभी श्रम संगठनों, फेडरेशन व कंफेडरेशन एकजुट होकर श्रमिकों, कर्मचारियों, छात्र-नौजवानों व महिलाओं की एकता बनाने की कोशिश किया जाये, ताकि उचित दबाव बनाया जा सके व व्यवस्था में अमूल परिवर्तन लाया जा सके.
एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम लाल प्रसाद, इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के नेता बीएस भदौरिया, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के राज्य सचिव जिया लाल प्रसाद, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव डीके मिश्र, मधुबनी के प्रमंडलीय सचिव फूल देव यादव, नालंदा के प्रमंडलीय सचिव उपेंद्र कुमार आदि ने भी कन्वेंशन को संबोधित किया. कन्वेंशन की अध्यक्षता शंभु राम व सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी उपस्थित थे.