गया: राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने नियोजित शिक्षकों के बकाये मानदेय का भुगतान दशहरा से पहले करने की मांग शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व स्थापना विभाग के पदाधिकारी से की. साथ ही स्नातक शिक्षकों ग्रेडेशन लिस्ट बनाने की भी मांग की. श्री प्रसाद रविवार को परैया स्थित […]
गया: राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने नियोजित शिक्षकों के बकाये मानदेय का भुगतान दशहरा से पहले करने की मांग शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व स्थापना विभाग के पदाधिकारी से की.
साथ ही स्नातक शिक्षकों ग्रेडेशन लिस्ट बनाने की भी मांग की. श्री प्रसाद रविवार को परैया स्थित डाकबंगला में पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में संघ के परैया प्रखंड कमेटी का चुनाव 26 अक्तूबर को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में धीरज कुमार, नीरज कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, शंकर दास, तारा कुमारी, मनोज कुमार आजाद, गुड़िया कुमारी, रजनीश कुमार रंजन, मधुरेंद्र कुमार, अजरुन पासवान, नवीन कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.