गया: शहर में टावर चौक के पास रविवार को ‘युवा कांग्रेस आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल मील का पत्थर साबित होगा. इससे भुखमरी काफी हद तक काम होगी.
इस मौके पर प्रदेश महासचिव ललित कुमार, राकेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, पवन कुमार, पूर्व युवा अध्यक्ष विपिन बिहारी सिन्हा, प्रियरंजन उर्फ डिपंल, जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी, प्रदेश प्रतिनिधि शिव शंकर सिंह, रजनीश कुमार, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, ओमकार सिंह, मदीना खातून, कृष्णा प्रसाद, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, कृष्ण प्रकाश आदि मौजूद थे. इसके पहले रथ लेकर वजीरगंज से गया पहुंचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने नेताओं से बातचीत की. सभा के बाद रथ मखदुमपुर (जहानाबाद) के लिए रवाना हो गयी.