जब तक धरती ठंडी नहीं होगी, उमस भरी गरमी बरकरार रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना, के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि रविवार को भी दक्षिण बिहार में बारिश होगी. 29-30 को आंधी के साथ बारिश की संभावना है. एक जुलाई को सिर्फ बारिश होगी, लेकिन दो व तीन जुलाई को पुन: आंधी-पानी की संभावना है.
बीच-बीच में मौसम साफ भी होगा. धूप भी खिल सकती है. शुक्रवार को बारिश नहीं हुई थी, पर शनिवार की अपेक्षा तापमान कम था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री था, जो शनिवार को 33.1 डिग्री रेकॉर्ड किया गया.