गया: मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा ने की. बैठक में शिक्षकों के बकाये राशि की भुगतान करने की मांग की गयी.
इस अवसर पर 25 जनवरी 13 को सिंडिकेट में पारित आदेश, जिसमें परीक्षा संबंधी कार्यो मे पुनरीक्षित राशि देने का पत्र जारी नहीं किये जाने पर खेद व्यक्त किया गया. साथ ही कुलपति डॉ नंदजी कुमार से शीघ्र परीक्षा मे वीक्षण कार्य, मूल्यांकन कार्य, यात्रभत्ता आदि में की गयी बढ़ोतरी की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की गयी. प्रयोग प्रदर्शकों के संबंध में कोर्ट के दिये गये आदेश के आधार पर वेतन का भुगतान करने पर भी चर्चा की गयी.
विवि परिसर स्थिति जजर्र आवासों की मरम्मत कराने, विश्व विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराने,परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने,आदि पर चर्चा की गयी. इन मांगों के लिए कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा गया. इसकी जानकारी संघ के महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा ने दी. मौके पर संघ के डॉ नीरज कुमार,डॉ प्रमोद कुमार चौधरी आदि शामिल थे.