यात्री का कहना था कि उसने असली नोट दिया था. इस बात को लेकर बुकिंग क्लर्क व यात्री में बहस हो गयी. इस दौरान यात्री टिकट व बकाया रुपये मांगने के लिए बुकिंग कार्यालय के अंदर जा पहुंचा. फिर क्या था, किसी बुकिंग कर्मचारी ने यात्री के सिर पर झाड़ू के मुट्ठे से वार कर दिया. यात्री का सिर फट गया और तेजी से खून बहने लगा. मौके पर मौजूद अन्य यात्री घायल को लेकर शिकायत करने रेल थाना (जीआरपी) पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. घायल यात्री की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने क्षेत्र में स्थित पीरो गांव के कौशल किशोर शर्मा के रूप में हुई है.
Advertisement
गया जंकशन पर बुकिंग कर्मचारियों ने यात्री का सिर फोड़ा यात्रियों का तांडव, तोड़े कंप्यूटर सेट
गया: गया जंकशन के साधारण बुकिंग कार्यालय के काउंटर नंबर नौ से एक यात्री मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने गया. टिकट लेने के लिए उसने 500 रुपये का एक नोट बुकिंग क्लर्क को दिया. पहले, तो बुकिंग क्लर्क ने टिकट दे दिया, लेकिन, रुपये मिलने के बाद उसने […]
गया: गया जंकशन के साधारण बुकिंग कार्यालय के काउंटर नंबर नौ से एक यात्री मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने गया. टिकट लेने के लिए उसने 500 रुपये का एक नोट बुकिंग क्लर्क को दिया. पहले, तो बुकिंग क्लर्क ने टिकट दे दिया, लेकिन, रुपये मिलने के बाद उसने नोट को जाली बता कर टिकट वापस ले लिया.
करीब आधे घंटे तक मचाया बवाल
रेल थाने में शिकायत नहीं लिये जाने पर आक्रोशित यात्रियों ने जंकशन के बुकिंग, आरक्षण व पूछताछ कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की और कई कंप्यूटर सिस्टम तथा अन्य उपकरणों को ध्वस्त कर दिया. आक्रोशित यात्रियों ने पहले साधारण बुकिंग कार्यालय के सभी काउंटरों लगी जाली व शीशे तोड़ डाले. फिर खिड़की से लाठी-डंडे के जरिये तीन कंप्यूटर सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया. नाराज भीड़ ने ट्रेन समय-सारणी को फाड़ डाला. इतना ही नहीं, बाहर से एसी में आग भी लगा दी. इसके बाद आक्रोशित यात्री पूछताछ कार्यालय (इन्क्वायरी) पहुंचे और काउंटर की खिड़की की जाली, शीशे, कंप्यूटर, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम, प्रिंटर, केबुल व प्लेटफॉर्म टिकट जारी करनेवाली मशीन आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. इन्क्वायरी सुपरवाइजर रमेश कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ कर रहे लोगों की संख्या करीब 50 थी. नाराज भीड़ का उत्पात करीब डेढ़ घंटे तक चला. इससे रेलयात्रियों को ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी. उत्पात के कारण पूरे जंकशन परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी.
पुलिस को देख भागे उपद्रवी
ऊपरोक्त घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किये. पुलिस को देखते ही तोड़-फोड़ कर रहे यात्री भाग निकले. इस दौरान सादे लिबास में रहे आरपीएफ सीआइबी के जवान प्रवीण कुमार मिश्र ने टनकुप्पा थाने क्षेत्र के मनकडीहा गांव के रहनेवाले प्रयाग प्रसाद यादव के बेटे विक्रम कुमार व जहानाबाद के महेश कुमार शर्मा को दबोच कर हिरासत में ले लिया.
पांच लाख का नुकसान
यात्रियों ने आरक्षण व पूछताछ कार्यालय को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. रेलवे को करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. मारपीट के बाद बुकिंग कर्मचारी काउंटर छोड़ कर भाग गये. उनका पता लगाया जा रहा है. घायल यात्री को जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया है. तोड़फोड़ के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शैलेश कुमार सिन्हा, रेल डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement