गया: 12 सितंबर से गायब मोहनपुर थाने के इटवां निवासी व मछली व्यवसायी सरयू प्रजापति उर्फ साधु का सुराग नहीं मिला है. इसके बाद सरयू का दोस्त तथा उसके मकान में किरायेदार के रूप में रहनेवाला राजकरण महतो भी पिछले 17 सितंबर से गायब हो गया. राजकरण बोधगया थाने के बतसपुर का निवासी है. उसकी शादी मोहनपुर थाने के खरडीह गांव के धनंजय महतो की बहन से हुई है. लेकिन, वह इटवां गांव में साधु के घर में किराया लेकर परिवार के साथ रहता है. 12 सितंबर को साधु व राजकरण बाइक से बोधगया मछली लाने निकले. साधु के पास 60 हजार रुपये भी थे. दोनों इटवां से मोहनपुर होते हुए बाराचट्टी पहुंचे. वहां से साधु बस से बोधगया चला गया, लेकिन वह नहीं लौटा. साधु की पत्नी संगीता ने खोजबीन करने के बाद 13 सितंबर को मोहनपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी बीच 15 सितंबर को सरयू की पत्नी ने मोहनपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को सूचना दी कि मोबाइल से पति से बात हुई है. वह राउरकेला में है. दो-तीन दिन में लौट आने की बात कही है. लेकिन, साधु नहीं लौटा तो परिवारवालों को राजकरण पर शंका हुई. 17 सितंबर को थाने में राजकरण ने साधु की पत्नी व उसके परिवारवालों से कहा कि शंका है तो हम राउरकेला जाते हैं. राजकरण के साथ साधु के ससुर भी जाने के तैयार हुए. पर, इसके बाद राजकरण अचानक गायब हो गया. अंत में पिछले 20 सितंबर को साधु की पत्नी ने राजकरण व उसके साले धनंजय महतो को आरोपित करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने छानबीन शुरू की. पर, राजकरण ही गायब हो गया. साथ ही धनंजय के बारे में पता चला कि वह कई महीनों से गोवा में रह रहा है. इधर, मोहनपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा किसाधु व उसकी पत्नी और राजकरण के मोबाइलों के कॉल डिटेल्स निकालने के लिए एसएसपी के टेक्निकल सेल के अधिकारियों के को आवेदन दिया गया है. इसके बाद रहस्य से परदा उठ जायेगा.