गया: नालियों की सफाई सच्चई सभी के सामने आ गयी है. निगम के खानापूर्ति का नतीजा बारी रोड के निवासी भुगत रहे हैं. मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद बारी रोड में घुटने तक भर गया. बुधवार की शाम तक यही स्थिति बनी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम के किसी अधिकारी ने इसकी सुध तक नहीं ली. हालत यह है कि सुबह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
घर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच जाने की वजह से लोगों को सड़क पर उतरने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही कई गाड़ियां यहां फंस गयी. गौरतलब है कि तीन महीने पहले ही शहर भर में नाले व नालियों की सफाई करायी गयी थी. इस दौरान निगम का दावा था कि बारिश में किसी भी स्थिति में जल जमाव की स्थिति नहीं बनेगी.
नाला जाम होने से बनी समस्या
स्थानीय लोग इसे लेकर कितनी भी नाराजगी जताये लेकिन हकीकत यह भी है कि लोगों द्वारा नाले को कचरा डालने की वजह से भी यह समस्या बनी है. इस संबंध में स्थानीय पार्षद खतीब अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बॉटम नाले को कवर करना अति आवश्यक है क्योंकि कवर नहीं होने की वजह से नाले में कचरा डाल दिया जाता है, यही कारण है कि नाला जाम हो गया है. उन्होंने बताया कि बॉटम नाले के पानी को निकालने के लिए जीबी रोड में चार चेंबर बनाया जाना जरूरी है , इनमें से एक का निर्माण हो गया है बचे तीन पितृपक्ष के बाद होंगे.