28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा शिविर में पिंडदानियों को नहीं मिल रहा लाभ

गया: गया जंकशन स्थित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर का समुचित लाभ तीर्थयात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. ऑटो पार्क के पीछे लगे बिहार पर्यटन के पंडाल में जबरन शिफ्ट कराये गये चिकित्सा शिविर में शायद ही कोई तीर्थयात्रियों पहुंच रहे हैं. इस बात की पुष्टि मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य(आरडीडीएच) डॉ […]

गया: गया जंकशन स्थित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर का समुचित लाभ तीर्थयात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. ऑटो पार्क के पीछे लगे बिहार पर्यटन के पंडाल में जबरन शिफ्ट कराये गये चिकित्सा शिविर में शायद ही कोई तीर्थयात्रियों पहुंच रहे हैं. इस बात की पुष्टि मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य(आरडीडीएच) डॉ राजेंद्र प्रसाद भी करते हैं. हालांकि, इसके लिए जिला प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है. बुधवार की रात 9:35 बजे ‘प्रभात खबर’ की टीम चिकित्सा शिविर में पहुंची तो वहां अंधेरा था. डॉक्टर भी नहीं थे. मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी प्रमोद कुमार हिमांशु व नागेश्वर राम ने बताया कि नौ बजे से डॉ राजीव कुमार की ड्यूटी है, लेकिन अभी वह नहीं आये हैं.

डॉ कुमार के मोबाइल नंबर 7250066141 पर जब संपर्क किया तो उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद होने का दावा किया. ड्यूटी चार्ट के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मी सिद्धेश्वर सिंह को भी शिविर में मौजूद रहना चाहिए था, लेकिन वह भी नहीं थे. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि शुरू दिन चिकित्सा शिविर सरकुलेटिंग एरिया में लगायी गयी थी.

इसी जगह पर पिछले कई वर्षो से चिकित्सा शिविर लगता रहा है, लेकिन इस बार एक दिन बाद वहां से जबरन हटा कर बिहार पर्यटन के पंडाल में शिफ्ट करा दिया गया. इस बात की पुष्टि सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें