Advertisement
पार्ट थ्री का रिजल्ट अगले माह
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की परीक्षा शाखा स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट अब जुलाई में प्रकाशित करेगी. पहले रिजल्ट का प्रकाशन जून में किया जाना था, पर जून का महीना बीतने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं व रिजल्ट प्रकाशित होने की फिलहाल कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही. रिजल्ट के प्रकाशन में हो रहे […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की परीक्षा शाखा स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट अब जुलाई में प्रकाशित करेगी. पहले रिजल्ट का प्रकाशन जून में किया जाना था, पर जून का महीना बीतने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं व रिजल्ट प्रकाशित होने की फिलहाल कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही.
रिजल्ट के प्रकाशन में हो रहे विलंब के कारण छात्र-छात्रओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स स्नातकोत्तर (पीजी) में एडमिशन के इंतजार में हैं. लेकिन, जुलाई से शुरू होने नये सत्र के लिए अब तक नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कई ऐसे छात्र-छात्रएं जो दूसरे राज्यों की यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से पीजी की पढ़ाई करना चाहते हैं. अमूमन हर जगह जुलाई से ही नये सत्र की शुरुआत होती है. अब सवाल उठता है कि अबतक एमयू द्वारा स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट ही प्रकाशित नहीं किया गया है, तो स्टूडेंट्स दूसरे जगहों पर एडमिशन कैसे ले पायेंगे? एमयू के परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. परीक्षार्थियों के अंक पत्र तैयार किये जा रहे हैं.
हालांकि, रिजल्ट के प्रकाशन में हो रही विलंब का कारण परीक्षा फॉर्म भरने में देरी भी बतायी जा रही है. एमयू के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) राम हरि प्रसाद ने बताया कि सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. जुलाई के मध्य तक रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके बाद नामांकन भी शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement