उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा डीएवी कैंट एरिया परिसर में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि का आवंटन करने की घोषणा की गयी है.
Advertisement
जाने आपदा प्रबंधन के गुर
बोधगया: छह बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा शाक्यमुनि कॉलेज परिसर में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को होगा. इस शिविर में कॉलेजों व स्कूलों के चार एनसीसी पदाधिकारी सहित 523 कैडेटों ने भाग लिया है. इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, युद्ध विद्या, आपदा प्रबंधन व समाज सेवा का प्रशिक्षण […]
बोधगया: छह बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा शाक्यमुनि कॉलेज परिसर में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को होगा. इस शिविर में कॉलेजों व स्कूलों के चार एनसीसी पदाधिकारी सहित 523 कैडेटों ने भाग लिया है.
इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, युद्ध विद्या, आपदा प्रबंधन व समाज सेवा का प्रशिक्षण दिया गया. इस बीच कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी. इसमें विशेष योगदान करनेवाले कैडेटों को कैंप कमांडेंट द्वारा रविवार को पुरस्कृत भी किया जायेगा. छह बिहार बटालियन, एनसीसी गया के कमांडिंग अफसर हर प्रसाद ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षक के रूप में एनसीसी के मुनींद्र मोची, अनिल कुमार, मोहम्मद तक्रीमुल्लाह खान, सीनु कुमारी व अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement