21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी खदान में दब कर युवती की मौत

कोंच: आंती गांव में शनिवार की शाम करीब पांच बजे मिट्टी खदान के धंसने से एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो युवतियां बाल-बाल बच गयीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवती के शव को मिट्टी खदान से बाहर निकाला गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को […]

कोंच: आंती गांव में शनिवार की शाम करीब पांच बजे मिट्टी खदान के धंसने से एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो युवतियां बाल-बाल बच गयीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवती के शव को मिट्टी खदान से बाहर निकाला गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर युवती के शव के साथ आंती-कोंच सड़क को जाम कर दिया. युवती पहचान आंती गांव के बिगन रविदास की बेटी गुजुर कुमारी के रूप में हुई है.

आंती के सिंटू सिंह ने बताया कि गुजुर कुमारी शनिवार की शाम रामबली राम व रामेश्वर राम की बेटियों के साथ अपने-अपने घरों की पुताई के लिए गांव की उत्तर दिशा में चमारटोली पोखर के समीप खदान से पीले रंग की मिट्टी लाने गयी थी. मिट्टी निकालने के दौरान खदान धंसते देख कर मुन्नी व पूनम बाहर निकल आयीं, लेकिन गुजुर मिट्टी की ढेर में दब गयी. खदान से बच कर बाहर निकली दोनों युवतियों के शोर मचाने पर गांववाले खदान के पास पहुंचे. खदान गहरा होने के कारण लोगों ने अर्थमूवर (जेसीबी) मंगा कर गुजुर को बचाने की कोशिश की. लेकिन, काफी देर होने के कारण गुजुर की दम घुटने से मौत हो गयी. वह आंती मिडिल स्कूल की छात्र थी. युवती के बाद गांव में मातम पसर गया. वहीं, खदान से बच कर निकली दोनों युवतियां काफी डरी-सहमी हैं.

इस संबंध में आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों व युवती के परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया और सड़क जाम भी हटाया गया. शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें