Advertisement
सबूत इकट्ठा कर मिलरों पर करें कार्रवाई : डीआइजी
गया : धोखाधड़ी करने के मामले में मगध प्रमंडल के पांचों जिलों में 74 राइस मिलों के प्रबंधकों के विरुद्ध दर्ज एफआइआर में अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा शनिवार को मगध डीआइजी शालीन ने गया शहर स्थित अपने कार्यालय में की. इस दौरान गया के एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित औरंगाबाद, […]
गया : धोखाधड़ी करने के मामले में मगध प्रमंडल के पांचों जिलों में 74 राइस मिलों के प्रबंधकों के विरुद्ध दर्ज एफआइआर में अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा शनिवार को मगध डीआइजी शालीन ने गया शहर स्थित अपने कार्यालय में की.
इस दौरान गया के एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के एसपी भी मौजूद थे. डीआइजी ने कहा कि राइस मिलों के प्रबंधकों ने सरकार के करोड़ों रुपये का गबन किया गया है.उन्होंने इन मामलों का इन्वेस्टिगेशन साइंटिफिक (वैज्ञानिक अनुसंधान) तरीके से करने को कहा. साथ ही एक-एक कड़ी को जोड़ कर उनके विरुद्ध सबूत इकट्ठे करने को कहा.
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों से वैसे दस्तावेज एकत्रित करें, जिनके जरिये यह साबित हो सके कि मिल प्रबंधकों ने रुपये गबन किये हैं. साथ ही डीएम कार्यालय के वैसे अधिकारियों से पूछताछ करें, जो इसमें शामिल हैं. डीआइजी ने सभी एसपी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जांच के नाम पर अगर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रुपयों की उगाही की गयी, तो वैसे अधिकारियों को चिह्न्ति कर निलंबित व विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
पुलिसवाले मांगे रुपये, तो 9431822960 पर करें कॉल : डीआइजी ने प्रभात खबर को बताया कि गया जिले में छह, जहानाबाद में 17, औरंगाबाद में 35, नवादा में चार व अरवल में 12 राइस मिल के प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन मामलों की जांच में अगर किसी आरोपित व उनके संबंधियों से पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रुपयों की मांग की जाती है, तो वह सीधे डीआइजी कार्यालय या उनके मोबाइल फोन नंबर 9431822960 पर संपर्क करें.
ऐसे पुलिस पदाधिकारियों से सख्ती से निबटा जायेगा. इस बैठक में गया के एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी राकेश कुमार, औंरगाबाद एसपी बाबू राम, नवादा एसपी डॉ परवेज अख्तर, अरवल एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो व जहानाबाद एसपी आदित्य कुमार शामिल थे.
आपराधिक मुकदमा करें दर्ज
डीआइजी ने सभी एसपी को कहा कि अगर जांच के दौरान किसी के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं की पुष्टि होती है, तो उसके विरुद्ध सबूत एकत्रित करें और प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने कहा कि राइस मिल प्रबंधकों के विरुद्ध दर्ज मामलों की जांच करने में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सरकार द्वारा भी कई प्रकार के गाइडलाइन समय-समय पर दिये गये हैं. उन सभी निर्देशों का पालन करते हुए मामले की जांच करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement