22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शासन के लायक नहीं रही भाजपा व कांग्रेस : शंकराचार्य

गया सत्तालोलुपता व अदूरदर्शिता के कारण देश की राजनीति दिशाहीनता का पर्याय बन चुकी है. देश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस व भाजपा शासन करने के लायक नहीं रहीं. बाकी सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं, इसलिए उनका क्या कहना. दोनों पार्टियों का शोधन करने की जरूरत है. ये बातें बुधवार को बेलदारी टोला स्थित हरि प्रपन्ना […]

गया सत्तालोलुपता व अदूरदर्शिता के कारण देश की राजनीति दिशाहीनता का पर्याय बन चुकी है. देश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस व भाजपा शासन करने के लायक नहीं रहीं. बाकी सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं, इसलिए उनका क्या कहना. दोनों पार्टियों का शोधन करने की जरूरत है. ये बातें बुधवार को बेलदारी टोला स्थित हरि प्रपन्ना के आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुरी मठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति का पर्याय राजधर्म है. उन्होंने चारों धर्मो की व्याख्या की. अराजकता को प्रश्रय देकर देश पर शासन कब तक चलेगा. उन्होंने रामसेतु को विध्वंस करने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि राजनीतिक यह नहीं समझते कि इससे हमारी सीमा भी असुरक्षित हो जायेगी. वह सुनामी को रोकने में भी सहायक है.

उन्होंने बताया कि वहां पर आठ प्रकार की वनस्पतियां पायी जाती हैं, जिनके मिश्रण से पत्थर तैरने लगते हैं. सेतु बांध रामेश्वरम का अस्तित्व कभी भी समाप्त हो सकता है. केंद्रीय शासन तंत्र विकास के नाम पर विनाश करने पर तुला है. उत्तराखंड में भी अशांति आयी. इसके पीछे भी राजनीतिकों का ही हाथ है. धर्म पर जब-जब प्रहार हुए, विनाश भी निश्चित हुआ. भारत में 66 वर्षो से शासन तंत्र, मीडिया तंत्र, प्रसार तंत्र व व्यापार तंत्र दिशाहीन है. हिंदुओं को साजिश के तहत अल्पसंख्यक व क्रिश्चियन बनाने के कुत्सित प्रयास जारी हैं. न्यास पीठों व मठ-मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है. उन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. बाहरी आक्रमण से इसे बचाया नहीं जा सकता. दरअसल, अमेरिका का अंदर-अंदर प्रयास चल रहा है कि भारत के पास अपना कुछ भी नहीं रहे.

एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा कि धर्माचार्य की उपाधि देता कौन है? राजनीति करनेवाले ही उसे बनाते व अपना हित नहीं सधने पर बिगाड़ते भी हैं. उन्होंने डेरावाले व चंद्रास्वामी का जिक्र भी किया. फिर योग गुरु स्वामी रामदेव के संबंध में कहा कि कल तक जब वह योग गुरु थे, सब ठीक था. कांग्रेस के खिलाफ जुबान खोली, तो तुरंत बुरे हो गये. भाजपा ने मोदी को अपनी पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस मौन है. लेकिन, अंदर-अंदर सब चल रहा है. मान न मान मैं तेरा मेहमान. बस इसी से समझ लीजिए. उन्होंने कहा कि देश के अंदर दायित्व व विचारधारा का जो क्षरण हो रहा है, इससे हम गृहयुद्ध की ओर अग्रसर हो रहे हैं. गो-हत्या करता कौन है? हिंदू, गो रक्षा करता कौन है? हिंदू. इसके दलाल व ठेकेदार कौन हैं? हिंदू. धर्मातरण कराने वाले ठेकेदार भी हिंदू ही हैं. फिर दोषी किसे मानते हैं और दोष किसे देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें