22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई किसान का बेटा, तो कोई मजदूर का लाल

मानपुर: जेइइ एडवांस की परीक्षा में मानपुर से जगह बनानेवाले बच्चों में ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी जिंदगी आर्थिक तंगहाली से भरी रही है. किसी के मां-बाप खेती-किसानी से जुड़े रहे हैं, तो कोई मजदूर का बेटा है. पर, गुरुवार को मानपुर-पटवाटोली का जो माहौल था, उसमें ये बच्चे किसी से कम नहीं दिख […]

मानपुर: जेइइ एडवांस की परीक्षा में मानपुर से जगह बनानेवाले बच्चों में ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी जिंदगी आर्थिक तंगहाली से भरी रही है. किसी के मां-बाप खेती-किसानी से जुड़े रहे हैं, तो कोई मजदूर का बेटा है. पर, गुरुवार को मानपुर-पटवाटोली का जो माहौल था, उसमें ये बच्चे किसी से कम नहीं दिख रहे थे. बार-बार लोगों की नजरें ये अपनी ओर खींच रहे थे.
राहुल कुमार और मिथिलेश नामक स्टूडेंट्स की सफलता पर सभी लोग न केवल सुखद आश्चर्य जता रहे थे, बल्कि इन्हें दूसरे बच्चों के लिए प्रेरक भी बता रहे थे. जेइइ एडवांस में 1177वां रैंक हासिल किये राहुल के बारे में बताया गया है कि उसके माता-पिता किसान हैं. मानपुर में ही खेती करते हैं. मुख्य रूप से सब्जियों की खेती से जुड़ा है यह परिवार.
राहुल के पिता रामावतार प्रसाद ने बताया कि काफी आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चे के लगन को देखते हुए पढ़ाने-लिखाने से पीछे नहीं हटे. आज इस बात से काफी संतुष्ट हैं कि बच्चे ने भी उनके योगदान का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि उसकी सफलता से उनके परिवार का ही नहीं, बल्कि खेती के उनके पेशे का भी सम्मान बढ़ गया है. उल्लेखनीय है कि राहुल ने बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की थी. वह ननौक उच्च विद्यालय का छात्र रहा है. इंटरमीडियट की पढ़ाई गया कॉलेज से की. उसका घर ननौक पंचायत के महुआर खुर्द नामक गांव में है. 127 वां (ओबीसी) रैंक हासिल किये मिथिलेश कुमार के पिता ओमप्रकाश मजदूर हैं. पटवाटोली में ही पावरलूम चलाते हैं.
मिथिलेश की मां घरेलू महिला हैं. बड़ा भाई बालेश्वर प्रसाद ट्यूशन पढ़ा कर घर-परिवार चलाने में पिता की मदद करता है. ओमप्रकाश ने बताया कि अगर बेटा मेधावी नहीं होता, तो उनके लिए अपनी आर्थिक पहुंच के बूते उसे पढ़ा पाना मुश्किल था. क्योंकि, परिवार के सामने पैसे कमी लगातार चुनौती बन कर खड़ी रही है. मिथिलेश मेधावी होने की वजह से स्कॉलरशिप (फिटजी) पाता रहा है, जो उसके विकास में काफी सहायक साबित हुआ है. मिथिलेश का परिवार मानपुर के पेहानी मुहल्ले में रहता है.
ऊपरोक्त बच्चों की सफलता से मानपुर के लोगों का गर्वबोध बढ़ गया है. जदयू अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने पूरे इलाके का सम्मान बढ़ा दिया है. वार्ड पार्षद प्रमीला देवी पटवा ने भी जेइइ एडवांस की परीक्षा में बुनकर नगरी पटवाटोली के बच्चों की सफलता पर कहा है कि उन्हें पहले से भी इनसे काफी उम्मीद थी. पर, बच्चों ने उनकी उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का सिर ऊंचा किया है. यह कि इस सफलता पर सबको गर्व है. शिक्षक वंशीलाल ने भी सफल बच्चों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें