गया: तीर्थयात्रियों के डायरिया की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को डायरिया ने चार तीर्थयात्रियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इनमें तीन को संक्रामक रोग अस्पताल (आइडीएच) और एक को जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
अब तक 14 तीर्थयात्री डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रामक रोग अस्पताल में मंगलवार को डायरिया से पीड़ित तीन तीर्थयात्री भरती हुए. इनमें हरियाणा के अंबाला की सुशीला रैंसी (59), आंध्र प्रदेश के एलपी नगर के राजेश बरी (64) व रघुनंदन (6) शामिल हैं. इलाज के बाद सुशीला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, लेकिन राजेश व रघुनंदन अब भी अस्पताल में हैं.
इधर, जेपीएन हॉस्पिटल में मंगलवार को आंध्र प्रदेश के कन्हाई मूर्ति व यूपी की शैल कुमारी को भरती कराया गया है. ब्रrादेव डायरिया से पीड़ित हैं, तो शैल हाइपोग्लेसिमिया(सुगर की कमी) से. सोमवार को इस अस्पताल में गड़झर, मधेपुरा के ब्रह्नादेव यादव व फूला देवी को भरती कराया गया था. इसकी पुष्टि उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने की है.