गया: गया कॉलेज के एमबीए व एमसीए के छात्रों को अंगरेजी बोलने में सक्षम बनाने के लिए लैंग्वेज एक्टिव ने पहल शुरू की. इसके लिए आंतरिक श्रोत से 30 कंप्यूटर लगाये गये, ताकि एक साथ तीस छात्र पढ़ सके.
इसके प्रभारी अंगरेजी विभाग के प्रोफेसर पांडेय ओम प्रकाश बनाये गये हैं. इसकी शुरुआत मंगलवार को की गयी. यह सत्र सौ दिनों का होगा. एक टीम को प्रतिदिन एक घंटा पढ़ने का मौका मिलेगा. एक दिन में पांच बैच की पढ़ाई हो सकेगी. यह कोर्स स्टेट ऑफ द आर्ट पर आधारित है.
शॉफ्टवेयर, हार्डवेयर सुसज्जित करने मे लगभग 20 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ मो इलियास, डॉ आपीएस चौहान, शिक्षक संघ के सचिव डॉ राम विलास सिंह, डॉ पांडेय ओम प्रकाश, डॉ अवध तिवारी, डॉ जावेद अशरफ, सलाउद्दीन, आरवीपी चरण, भूपेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे.