गया/बेतिया: मुफस्सिल पुलिस ने अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के बॉडीगार्ड रजनीश कुमार की हत्या मामले में हिरासत में लिये गये सभी सात लोगों को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया है. जेल भेजे जाने वाले हत्या के आरोपी हैं बानुछापर निवासी अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र, सुबोध कुमार, नवनीत कुमार, अजय कुमार, शैलेश कुमार, न्यू बस स्टैंड निवासी मुकेश कुमार और गंडक कालोनी निवासी रामू कुमार.
ज्ञात हो कि विगत 19 सितंबर की देर रात अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के घर ही उनके सरकारी बॉडीगार्ड रजनीश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में ले लिया था. इनसे हत्या की उक्त घटना के सिलसिले में गहन पूछताछ की गयी. शनिवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा अधिवक्ता सहित नौ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष नरेश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिये गये सभी आरोपियों को अदालत के निर्देश के अनुरूप जेल भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि विश्वमोहन मिश्र की सुरक्षा में बतौर सरकारी बॉडीगार्ड काम कर रहे रजनीश कुमार गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के रहनेवाले थे. उनकी हत्या की वारदात के बाद से ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. याद रहे कि बेतिया से जब उनकी लाश सोनडीहा पहुंची थी, तो स्थानीय लोगों ने काफी नाराजगी जतायी थी. इसके मद्देनजर लाश का दुबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया, जिसके बाद रविवार को रजनीश का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मोबाइल से होगा खुलासा
बेतिया में एक वकील के बॉडी गार्ड के रूप में तैनात पुलिस जवान रजनीश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को उसके मोबाइल की तलाश है. पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन की पड़ताल से कुछ भेद उजागर हो सकते हैं. रजनीश कुमार के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि रजनीश के मोबाइल फोन में कई फोटोग्राफ्स, ऑडियो-विडियो क्लिप्स आदि देखे गये हैं.
टिकारी डीएसपी के मुताबिक, बेतिया से पुलिस के प्रतिनिधि के मंगलवार को सोनडीहा पहुंचने की संभावना है. उनके आने पर मृतका का मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया जायेगा. साथ ही मृतक की पत्नी के बयान की कॉपी भी बेतिया से आये पुलिस के लोगों को सौंप दी जायेगी.