गया: महिला विकास निगम व मध्य बिहार ग्रामीण बैक की ओर से सोमवार को रेड क्रॉस भवन में मेगा ऋण शिविर लगाया गया. इसमें महिला विकास निगम द्वारा वित्त पोषित फेडरेशन की ओर से गठित स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के 19 शाखाओं ने ऋण बांटे.
सात प्रखंडों में बने फेडरेशन के द्वारा गठित 431 स्वयं सहायता समूहों को दो करोड़ तीन लाख रुपये के ऋण दिये गये.
कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के जेनरल मैनेजर राजन कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मो असलम परवेज ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर महिला विकास निगम के कार्यक्रम प्रबंधक विनय एसपी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार समेत 600 समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं.