गया: हरित विहार अभियान के तहत ‘पेड़ लगाएं, सदस्यता ग्रहण करें’ का नारा जद (यू) ने पिछले वर्ष बुलंद किया था.
गया जिले में इस योजना का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने गया-डोभी रोड पर स्थित मटिहानी स्थित विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह की निजी जमीन पर पौधारोपण कर किया था.
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाये गये पौधों का निरीक्षण करने विधान पार्षद श्री सिंह के मटिहानी स्थित प्लॉट पर पहुंचे. सीएम ने यहां पांच पौधे लगाये. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री ने ब्रह्नायोनि में पौधारोपण किया.