इधर, किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि रोहिणी नक्षत्र तो निकल गया, लेकिन धान का बिचड़ा नहीं गिरा. किसान इस नक्षत्र को धान का बीज गिराने के लिए काफी शुभ मानते हैं. गरमी व लहर की वजह से सुबह आठ बजने के बाद से ही सड़कों पर आवाजाही कम होने लगती है. शाम छह बजे के बाद बाजार में थोड़ी चहल-पहल दिखायी देती है.
BREAKING NEWS
आज मिल सकती है गरमी से थोड़ी राहत, बारिश संभव
गया: जिले के लोगों को शुक्रवार व शनिवार को चिलचिलाती धूप व लहर से निजात मिलने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाने के साथ बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. हालांकि, पिछले दो दिनों की अपेक्षा गुरुवार को तापमान में थोड़ी गिरावट भी आयी है. गुरुवार को गया का […]
गया: जिले के लोगों को शुक्रवार व शनिवार को चिलचिलाती धूप व लहर से निजात मिलने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाने के साथ बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. हालांकि, पिछले दो दिनों की अपेक्षा गुरुवार को तापमान में थोड़ी गिरावट भी आयी है.
गुरुवार को गया का तापमान अधिकतम 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को यहां का तापमान 46 डिग्री था. वहीं, बुधवार को 44.7 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून के बाद दक्षिण बिहार में मॉनसून के प्रवेश की संभावना जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement