गया : रात में राहगीरों से लूटपाट करने व घरों में घुस कर चोरी व डकैती करनेवाले अपराधी भूमिगत हो गये हैं. शनिवार की देर रात तक सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में डेल्हा, कोतवाली, सिविल लाइंस व रामपुर थाना इलाकों में अपराधियों के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
यह छापेमारी लगातार चौथी रात हुई. सिटी डीएसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न मुहल्लों से स्टेशन की ओर जानेवाले रास्तों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अपराधी अपने ठिकाने से गायब हैं.
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल–बगीचा, पैराडाइज सिनेमा, किरानी घाट, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में डेल्हा के इंस्पेक्टर निखिल कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, रामपुर के थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, एसआइ लाल मुनि दूबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.