टिकारी : खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर गया–गोह मार्ग स्थित पंचानपुर पुल के पास प्रखंड कांग्रेस के बैनर तले रविवार को एक आमसभा हुई.इसमें जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही खाद्य सुरक्षा बिल की विशेषताओं के बारे में बताया. सभा में प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बिल मील का पत्थर साबित होगा. गरीबी दूर करने में सहायक बनेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब आधी नहीं, पूरी रोटी खाओ व राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ. मोहम्मद जुबैर अहमद ने कहा कि अगर सही रूप में इस बिल की सुविधा लोगों तक पहुंच जाये, तो देश का कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण व डॉ अजय कुमार ने इस अधिनियम के बारे में विस्तार से चर्चा की.
इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर गांव–गांव में खाद्य सुरक्षा बिल की जानकारी गांववालों देने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान ने की, जबकि मंच का संचालन किसान मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राम कृष्ण त्रिवेदी ने किया. मौके पर लाल पंडित प्रजापति, गणोश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, कोंच प्रखंड अध्यक्ष रामानुज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.