डोभी : प्रखंड की बजौरा पंचायत में बीपीएल धारकों को 10 महीने से अनाज की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इससे गरीबों के समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है. बजौरा गांव में बजौरा के पैक्स अध्यक्ष सुमेर यादव सह व्यापार मंडल के डोभी के अध्यक्ष के पीडीएस की दुकान है.
दुकान से नवंबर 2012 से अब तक बीपीएल धारकों को राशन मुहैया नहीं किया गया है. बीपीएल लाभुकों ने इसकी शिकायत आवेदन देकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी से की है. साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री को भी शिकायत पत्र भेजा गया है.
बीपीएल लाभुकों में अजय कुमार मिश्र, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद रेवाज, कमला कांत मिश्र, संजय मिश्र, बुलबुल देवी, लक्ष्मी प्रसाद केसरी, सुचित विश्वकर्मा, अजीम मियां, शहजीदा खातून सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि नवंबर 2012 से राशन नहीं मिला है.
पूछने पर दुकानदार द्वारा बताया जाता है कि अनाज का उठाव नहीं हो रहा है.
दुकानदार सोमर यादव ने बताया कि उनका पेन स्लिप जमा है. इसके कारण दो लाख रुपये फंसा है. जिला अपूर्ति प्रबंधक पदाधिकारी से मुलाकात की है. दो से चार दिन में अनाज का उठाव हो सकता है.