मानपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार को हरली गांव के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव को देखने से लगता है कि शनिवार की रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी थी.
जानकारी के अनुसार, हरली के गांववालों ने रविवार की सुबह गांव के पश्चिम स्थित कहुआ के पेड़ के पास शव को देखा. इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गयी.
थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दल–बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. लुंगी या गमछी से गला दबा कर हत्या की गयी है. धारदार हथियार व ईंट–पत्थर से चेहरे पर प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है, ताकि शव की पहचान नहीं हो सके.