बोधगया: पोलियो से जड़ से मिटाने के लिए रोटरी क्लब अगले पांच साल तक काम करता रहेगा. मुख्य रूप से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों व रेलवे स्टेशनों पर अभी पोलियो उन्मूलन अभियान जारी रहेगा. ये बातें शनिवार को बोधगया रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ हुए एक बैठक में बिहार-झारखंड के डीजी रोटेरियन राजीव मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि पोलियो के सफाये में रोटरी को काफी हद तक सफलता मिली है पर, अभी भी पोलियो रोधी दवा पिलाने का काम जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि जनवरी, 2014 के बाद से रोटरी क्लब द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए खासकर, गंदी बस्तियों में जागरूकता अभियान व प्रखंड स्तर पर डॉट सेंटर खोले जायेंगे.
उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में रोटरी के कार्यो को बताते हुए कहा कि क्लब द्वारा हाट रोग से पीड़ित व जन्म से कटे होठ वाले बच्चों का मुफ्त में इलाज कराया जा रहा है. इससे पहले बोधगया के टीका बिगहा स्थित सिद्धार्था कंपेशन स्कूल के बच्चों को प्रमाणपत्र भेंट किया और स्कूल परिसर व आसपास आम, जामुन, पीपल व लेगेस्ट्रोमियम के पौधे लगाये. इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर गया के डॉ संजय वर्मा, बोधगया रोटरी क्लब के अध्यक्ष जमशेद आलम उर्फ पप्पू, सचिव विवेक कुमार, रोटेरियन सुरेंद्र नाथ सिंह, दीपक कुमार, आनंद विक्रम, राजेश कुमार, अमरदीप कुमार, कृष्णा कुमार, डॉ एएन तेतरवे सहित अन्य मौजूद थे.