गया: मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2015 के तहत रविवार को जिले के सभी बूथों पर विशेष शिविर लगाया गया. सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक सभी बूथों पर बीएलओ ने मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने समेत आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिये. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कई बूथों का निरीक्षण किया.
डीएम ने गया शहर निर्वाचन क्षेत्र के महावीर उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 95, 96, 111, 123 व 124, अनुग्रह कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 86, 87 व 88, रामरुचि कन्या उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 57, 58 व 59, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के कन्या उच्च विद्यालय, जनकपुर (मानपुर) स्थित मतदान केंद्र संख्या 32,33,34 व 43 व श्यामबाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर के मतदान केंद्र संख्या 26 का भ्रमण कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. इस दौरान महावीर इंटर विद्यालय बंद मिला. वहीं, अनुग्रह कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कई चापाकल बंद मिले. डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को दोनों स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
इतना ही नहीं, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम को खराब पड़े चापाकलों को अविलंब ठीक कराने को कहा. उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर व इमेल आइडी जुटायें.
उन्होंने इलेक्शन र्टिनिंग अफसर (इआरओ) व सहायक इआरओ को बताया कि उनकी सहयोग व निष्ठापूर्वक कामकाज का प्रतिफल है कि मतदाताओं से आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर जमा करने व वोटर लिस्ट में दर्ज करने में फिलहाल गया जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है. कामकाज की यही गति बनी रहनी चाहिए.