इस मामले में दवा दुकानदार ने दो युवकों की पहचान करते हुए कोतवाली थाने में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कोतवाली थाने के अग्रसेन भवन के बगलवाली गली में रहनेवाले रिंकू कुमार व दु:खहरणी मंदिर के पास बीएन झा रोड में रहनेवाले गोलू कुमार के रूप में हुई है.
हमलावरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. विनोद कुमार वर्णवाल ने बताया कि उनकी दुकान के पास युवकों का एक दल ताड़ी पी रहा था. इसका विरोध किया, तो सभी युवक दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की और उन्हें मारा-पीटा भी.