कैंपस स्थित पीजी के रसायन विभाग, भौतिकी विभाग, बॉटनी व जियोलॉजी विभाग, गणित विभाग, मनोविज्ञान विभाग, गृह विज्ञान भवन, मनोविज्ञान भवन, सोशल साइंस भवन, मानविकी भवन व कॉमर्स भवन सहित अन्य भवनों को चकाचक भी किया जा रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में एमयू कैंपस की सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा.
Advertisement
नैक की मान्यता हासिल करने में जुटा मगध विवि, चकाचक हो रहा कैंपस
बोधगया: नैक की मान्यता हासिल करने के फिराक में जुटा मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन गरमी की छुट्टी में भी सभी विभागों को खुला रखा हुआ है. एमयू की अभियंत्रण शाखा भी कैंपस में स्थित भवनों के रंग-रोगन व मरम्मत के काम में जुटी है. फिलहाल, प्रथम चरण में एमयू के गेस्ट हाउस, प्रशासकीय भवन, मन्नूलाल […]
बोधगया: नैक की मान्यता हासिल करने के फिराक में जुटा मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन गरमी की छुट्टी में भी सभी विभागों को खुला रखा हुआ है. एमयू की अभियंत्रण शाखा भी कैंपस में स्थित भवनों के रंग-रोगन व मरम्मत के काम में जुटी है. फिलहाल, प्रथम चरण में एमयू के गेस्ट हाउस, प्रशासकीय भवन, मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय, प्रेस भवन, कैंटीन भवन, छात्रवास-छह, सात, तीन, एक व पांच की रंगाई-पुताई व मरम्मत करायी जा रही है.
स्टूडेंट्स में खुशी की लहर
नैक मान्यता लेने के बहाने ही सही एमयू कैंपस स्थित पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं व क्लास रूमों को सुविधाजनक बनाये जाने का फायदा छात्र-छात्रओं को ही मिलने वाला है. एमयू कैंपस में हो रहे कार्यो से छात्र-छात्रएं खुश हैं. उनका मानना है कि अब एमयू कैंपस के दिन बहुरने के आसार दिख रहे हैं. कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंफ्रास्ट्रर को दुरुस्त होने से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा व इसका परिणाम भी सुखद होंगे.
सुबह सात से शाम पांच बजे तक खुल रहे हैं सभी विभाग
सुबह सात से शाम के पांच बजे तक सभी पीजी विभागों को खुला रखा जा रहा है. अनवरत काम जारी है. नैक की टीम को जुलाई के आखिरी सप्ताह में आने की सूचना है. इससे पहले कैंपस को एमयू प्रशासन एक नया लूक देना चाहता है. पीजी विभाग के भवनों के अतिरिक्त इनके पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं, कॉमन रूम व कार्यालयों को भी चकाचक किया जा रहा है. टूटे हुए बेंच-डेस्क आदि को ठीक किया जा रहा है. ढांचागत सुधार के माध्यम से शैक्षणिक सुधार की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. कुलपति प्रो एम इश्तियाक भी संबंधित अधिकारियों से लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement