गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के नवाब कॉलोनी के रहनेवाले संजय शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र नीकेश कुमार की मौत गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह दुर्घटना गया-रजौली मुख्य पथ पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझौली गांव के पास हुई. मृतक मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव (एमआर) था. वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रास्ते में एक तेज गति से आ रही डंपर ने उसे धक्का मार दिया. घटना के तुरंत बाद वाहन से गश्त कर रही पुलिस पहुंची व युवक को सहायता करनी चाहिए. लेकिन डंपर की जोरदार ठोकर से युवक की मौत घटना स्थल पर ही गयी.
पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. गमगीन माहौल में शव का दाह संस्कार विष्णुपद मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर किया गया.