22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह पहले भी चार दुकानों में मचायी थी लूट, अतरी थाने की पुलिस पर पथराव, फायरिंग

मोहड़ा (गया): गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के सूखेबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच उभरे विवाद की छानबीन के सिलसिले में पहुंची अतरी थाने की पुलिस व गांववालों में जम कर झड़प हो गयी. एक पक्ष का बचाव करते हुए पुलिसवालों ने रोब दिखाया, तो दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और पुलिस पर […]

मोहड़ा (गया): गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के सूखेबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच उभरे विवाद की छानबीन के सिलसिले में पहुंची अतरी थाने की पुलिस व गांववालों में जम कर झड़प हो गयी. एक पक्ष का बचाव करते हुए पुलिसवालों ने रोब दिखाया, तो दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने जब बंदूक दिखायी, तो उग्र लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग शुरू की, तो गांववाले भी पीछे नहीं हटे. उनकी तरफ से भी जवाबी फायरिंग होने लगी. इससे मौके पर भगदड़ मच गयी.

मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद खिजरसराय थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल व बथानी इंस्पेक्टर शशिशेखर चौहान समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को साथ लेकर सूखेबिगहा पहुंच कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया.

लेकिन, तब तक गांववालों के हमले से सैप के जवान पारसनाथ सिंह, उमाकांत पांडेय, शिवनरेश सिंह, अशोक तिवारी व रामदयाल मित्र घायल हो चुके थे. किसी का सिर फटा था, तो किसी को हाथ व पैर में चोट लगी थी. उन्हें तुरंत अतरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने इनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने सूखेबिगहा गांव में फ्लैग मार्च किया और उपद्रवियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की. सूचना है कि छापेमारी में पुलिस को एक पिस्टल व 10 कारतूस भी हाथ लगे हैं. लेकिन, पुलिस व गांववालों के बीच हुई फायरिंग तथा घटनास्थल से पिस्टल व कारतूस बरामद होने की घटना की पुष्टि करने में पुलिस आनाकानी कर रही थी.

एसएलआर का मैगजीन फटा, तीस कारतूस गायब: अतरी थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि पुलिस पर पथराव के दौरान सैप के एक जवान की एसएलआर का मैगजीन फट गया. इससे मैगजीन में रखे 30 कारतूस गिर गये, जिसे गांववालों ने लूट लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है.
दो पक्षों के बीच चल रहा है विवाद
नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि सूखेबिगहा गांव में जरोगी यादव व मथुरा यादव के बीच किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें कुछ लोग घायल भी हो गये. इसी घटना की छानबीन में गयी अतरी थाने की पुलिस पर पथराव हुआ. गांववालों का कहना है कि जिन लोगों ने मारपीट की, उन्हीं लोगों के पक्ष में पुलिस दूसरों फटकार लगा रही थी. इसी वजह से बात बिगड़ी. उधर, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए अतरी, खिजरसराय व नीमचक-बथानी थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें