गया: गया के बाराचट्टी से लेकर रोहतास व कैमूर तक जीटी रोड पर वर्षो से चल रहे अवैध इंट्री के धंधे का मास्टरमाइंड चतरा का राजू खान उर्फ राजू इराकी ही है. पुलिस ने उसकी पहचान की है. इस धंधे में राजू खान व उसके साथियों के विरुद्ध पिछले महीने आमस थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी की जांच में बुधवार को गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने सुपरविजन रिपोर्ट(टू) इश्यू कर दिया है.
सिटी एसपी ने आमस थाने की पुलिस को इंट्री माफियाओं के सरगना के रूप में राजू खान की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार करने सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त राजू खान के मोबाइल फोन के निकाले गये कॉल डिटेल्स के आधार पर उन लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, जो लगातार राजू खान से उसके मोबाइल फोन पर बातचीत करते थे.
सूचना है कि सिटी एसपी ने सुपरविजन रिपोर्ट की कॉपी मगध डीआइजी शालीन को भी भेज दिया है. अब सुपरविजन रिपोर्ट की कॉपी को सीआइडी (अपराध अनुसंधान विभाग) के आइजी विनय कुमार व जोनल आइजी कुंदन कृष्णन सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारियों को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
मगध डीआइजी शालीन ने बताया कि इंट्री माफिया के सरगना के रूप में राजू खान उर्फ राजू इराकी की पहचान की गयी है. सिटी एसपी द्वारा निकाली गयी सुपरविजन रिपोर्ट में उसके विरुद्ध कई साक्ष्यों का उल्लेख किया गया है. राजू खान की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेकर चतरा गयी पुलिस वहां से लौट आयी है. वह अपने ठिकानों से फरार है. उसकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए जल्द ही उसके ठिकाने पर इश्तिहार चिपका दिया जायेगा. चतरा व गया जिले में उसके ठिकाने हैं. उसके सभी ठिकानों की पहचान कर ली गयी है.