22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी के छात्र को मिली गांधी फेलोशिप

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के एमए डेवलपमेंट स्टडीज (2013-15) के छात्र राकेश कुमार राय को वर्ष 2015-17 के लिए प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप दी गयी है. फेलोशिप मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राकेश ने बताया कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उन्हें सेलेक्शन प्रक्रिया में कई राउंड से गुजरना पड़ा. […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के एमए डेवलपमेंट स्टडीज (2013-15) के छात्र राकेश कुमार राय को वर्ष 2015-17 के लिए प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप दी गयी है.
फेलोशिप मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राकेश ने बताया कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उन्हें सेलेक्शन प्रक्रिया में कई राउंड से गुजरना पड़ा. ऑफलाइन आवेदन के आधार पर फस्र्ट राउंड में योग्यता के अनुसार स्क्रीनिंग के बाद उन्हें लिखित (ऑफलाइन) परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ा. परीक्षा में चयन होने के बाद टेलीफोनिक इंटरव्यू हुआ. फाइनल राउंड में पर्सनल व ग्रुप इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ.
फेलोशिप में अपने उत्तरदायित्व के बारे में राकेश ने कहा कि उन्हें दो वर्ष तक उदयपुर (राजस्थान) में रह कर सामाजिक उत्थान से जुड़े विषय पर जमीनी स्तर पर काम करना होगा.
सीयूएसबी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सह प्लेसमेंट सेल के समन्वयक (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने राकेश की उपलब्धि की काफी सराहना की.
उन्होंने सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में बताया कि तीसरे राउंड में 2500 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. अंत में देश भर से सिर्फ 250 छात्रों का गांधी फेलोशिप के लिए चयन हुआ. इनमें राकेश भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दो वर्ष के फेलोशिप के दौरान राकेश को हर महीने 14,000 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी. साथ ही, छह सौ रुपये महीने का विशेष भत्ता भी मिलेगा. फेलोशिप की अवधि समाप्त होने के बाद गांधी फेलोशिप के प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें