गया/गुरारू: गुरारू थाना क्षेत्र के बरोहर गांव से आये सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में आकर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से न्याय की गुहार लगायी.
लोगों ने सिटी एसपी को बताया कि बरोरह गांव में नरेश प्रसाद वर्मा व संजय कुमार सोनी के बीच भूमि का विवाद चल रहा है. इस मामले में टिकारी के अनुमंडलाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया था, जिसे 31 अगस्त को समाप्त कर दिया गया. इस दौरान नरेश प्रसाद वर्मा द्वारा अर्धनिर्मित मकान को बनाया जा रहा था. कुछ लोगों ने इस मकान के दीवार को तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों व गांववालों के मारीपीट शुरू कर दी. सिटी एसपी ने गांववालों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
गुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, गुरारू थाने के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बरोरह गांव में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दिलीप कुमार सोनी ने अपने ही गांव के नरेश प्रसाद वर्मा व उसके तीन पुत्रों रंजीत कुमार, सुजीत कुमार व संजीत कुमार के विरुद्ध मारपीट व छेड़छाड़ करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस हमले में उनके घर की महिला भी घायल हुई. इस संबंध में कांड संख्या 70/13 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.