गया: पितृपक्ष मेले में लाखों तीर्थयात्री रेल मार्ग से गया जंकशन आते हैं. इस दौरान देश के कोने-कोने से आनेवाले तीर्थयात्रियों की नजर में गयाजी की छवि खराब न हो, इसके लिए जंकशन परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
इस सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त रखने का निर्देश गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ महानिरीक्षक सह सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक ने अधिकारियों को दिया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये श्री पाठन ने गया जंकशन परिसर में आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को पैनी नजर रखने का दिशा-निर्देश दिया.
इसके बाद उन्होंने देव घाट पर पहुंच कर पिंडदान भी किया. इस दौरान आरपीएफ के पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एके वर्णवाल, सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय प्रकाश दुबे, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दुबे, आरपीएफ सीआइबी अपराध व सूचना शाखा के निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक अशोक सिंह सहित इंस्पेक्टर व कांस्टेबल मौजूद थे.