28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की अध्यक्ष बनीं उषा डालमिया

बोधगया: महाबोधि मंदिर के पास स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार, संपूर्ण मंदिर परिसर का विकास व सौंदर्यीकरण के साथ ही मंदिर से जुड़ी धार्मिक गतिविधियों के संचालन के साथ ही मंदिर परिसर का संरक्षण के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति बनायी गयी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर […]

बोधगया: महाबोधि मंदिर के पास स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार, संपूर्ण मंदिर परिसर का विकास व सौंदर्यीकरण के साथ ही मंदिर से जुड़ी धार्मिक गतिविधियों के संचालन के साथ ही मंदिर परिसर का संरक्षण के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति बनायी गयी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल द्वारा गठित समिति में 11 सदस्य रखे गये हैं.

इनका कार्यकाल पांच वर्षो का होगा. न्यास पर्षद द्वारा जारी पत्र के अनुसार, समिति का संरक्षक बोधगया मठ के महंत श्री रमेश गिरि को व अध्यक्ष स्वर्गीय शिवराम डालमिया की पत्नी उषा डालमिया को बनाया गया है. समिति में सचिव के रूप में सेवानिवृत्त पदाधिकारी राय मदन किशोर को व कोषाध्यक्ष बोधगया के लल्लू प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है.

वहीं, शिव कैलाश डालमिया के साथ बैजू बिगहा के डॉ विनय गोपाल, डेल्टा होटल, दोमुहान के सुरेंद्र नाथ सिंह, दोमुहान के ब्रजेंद्र कुमार चौबे, पूर्व नियुक्त मंदिर के पुजारी दीपक दास, डॉ अभय सिंबा व बोधगया स्थित कटोरवा रोड के पंकज पासवान बतौर सदस्य समिति में रखे गये हैं. नव गठित समिति के संदर्भ में न्यास पर्षद के अध्यक्ष ने लिखा है कि पूर्व में गठित समिति में संशोधन किया गया है. नव गठित समिति को अगले पांच वर्षो के लिए विभिन्न तरह की जिम्मेवारियों के साथ बहाल किया जाता है. इससे पहले आचार्य कुणाल ने 19 मई को जगन्नाथ मंदिर परिसर में बैठक की थी, जिसमें पूर्व में गठित कमेटी में संशोधन किये जाने का प्रस्ताव लोगों ने दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें