गया: शहर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का 64वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. भाजपा जिला व महानगर कार्यालय के अलावा मोदी के समर्थकों ने अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मनाया.
जिला कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता अखौरी निरंजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का समुचित विकास संभव है. उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित, विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आज नरेंद्र मोदी को देश की कमान देना अति आवश्यक हो गया है.
इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने भी मोदी के नेतृत्व में ही देश के विकास की बात कही. इस मौके पर सांसद हरि मांझी, बोधगया के विधायक श्याम देव पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह, दयानंद गिरी, अजय कुमार, धीरज गुप्ता, जयराम सिंह, संतोष कुमार छोटे, सुनील मंडल, प्रदेश भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, गनौरी मांझी, संतोष ठाकुर, निकहत परवीन, सुरेंद्र राय, विक्रांत कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जेड खान, शांति देवी, रामनंदन सिंह, संजय सेठ समेत कई अन्य शामिल थे.