बोधगया: बोधगया बम ब्लास्ट की जांच में जुटी एनआइए ने अब मगध विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों के बारे में जानकारियां लेनी शुरू कर दी है. इसके तहत जिला पुलिस के माध्यम से एमयू में पढ़नेवाले सभी छात्रों का ब्योरा मांगा गया है.
उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग, पाली, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास सहित अन्य विभागों में लगभग 80 से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इनके लिए कैंपस में हॉस्टल संख्या तीन उपलब्ध कराया गया है. यहां सिर्फ विदेशी छात्र ही रहते हैं.
मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण व कई विभागों से जुड़े शिक्षकों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों से छात्रों की जानकारी लेकर जिला पुलिस मुख्यालय को जमा करा दिया गया है. गौरतलब है कि विदेशी छात्रों में म्यांमार, तिब्बत, बांग्लादेश आदी देशों के छात्र हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.