23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक का सीडीआर बढ़ाएं : डीएम

जिलास्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक में बैंकिंग को दुरुस्त करने पर हुई चर्चा गया : समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलास्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक हुई. इस मौके पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बैंक अधिकारियों से कहा कि बैंक का सीडी रेशियो (सीडीआर) बढ़ायें. इसे कम से कम 40 […]

जिलास्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक में बैंकिंग को दुरुस्त करने पर हुई चर्चा
गया : समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलास्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक हुई. इस मौके पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बैंक अधिकारियों से कहा कि बैंक का सीडी रेशियो (सीडीआर) बढ़ायें. इसे कम से कम 40 प्रतिशत किया जाये. इसके लिए सभी बैंक पूरा प्रयास करें. सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाने का प्रयास हो.
डीएम ने कहा कि कि रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में 27 जून, 13 व 31 जुलाई को शिक्षा ऋण (एजुकेशन लोन) के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा.
श्री अग्रवाल ने कहा जरूरतमंद जिले के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सभी बैंक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. लोगों के बीच बैंकिंग के प्रति जागरूकता पैदा करें. डीएम ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बीमा व दुर्घटना बीमा योजना के कामकाज की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों व कस्बों में सभी बैंक सीएसपी शाखा से जोड़ें. डीएम द्वारा सभी बड़े बैंकों को कम से कम 10 नयी शाखा खोलने का निर्देश दिया.
इस दौरान उपस्थित नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भी सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि गया शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने समेत जनसुविधाओं के विकास में आगे आएं. सभी बैंक सर्वेक्षण करा कर लोगों को जेनरल क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें