19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट देख खिले बच्चों के चेहरे

गया : ग्रीन फील्ड इंगलिश स्कूल, मानपुर के चार विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए के साथ सफलता मिली है. इस बार 10 सीजीपीए लानेवालों में गुलशन आनंद, सफीना साना, शिवानी कुमारी दफ्तुआर व तैयबा अदि है. वहीं,शुभम कुमार 9.4, चिंटु कुमार 9.2 व बबीता किरण 8.2 सीजीपीए प्राप्त किया है. स्कूल के रिजल्ट से उत्साहित निदेशक […]

गया : ग्रीन फील्ड इंगलिश स्कूल, मानपुर के चार विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए के साथ सफलता मिली है. इस बार 10 सीजीपीए लानेवालों में गुलशन आनंद, सफीना साना, शिवानी कुमारी दफ्तुआर व तैयबा अदि है.
वहीं,शुभम कुमार 9.4, चिंटु कुमार 9.2 व बबीता किरण 8.2 सीजीपीए प्राप्त किया है. स्कूल के रिजल्ट से उत्साहित निदेशक प्रभु प्रसाद ने बताया कि पिछले बार भी स्कूल का रिजल्ट अच्छा रहा था. श्री प्रसाद ने परीक्षा में शानदार परिणाम के लिए बच्चों व प्राचार्य को बधाई दी.
एनएस मेमोरियल लॉयला कॉन्वेंट के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. स्कूल के 57 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें नेहा, गौरव, प्रेम प्रकाश व अंकिता ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
वहीं, 9.8 सीजीपीए प्राप्त करने वाले में 13 विद्यार्थी हैं. इनमें सहरे आजम, सिवार्थ, अर्पिता, सोनाक्षी, दीपाली, पल्लवी, सना सरवर, विश्वजीत, सौरभ, गोल्डेन, नौरीन व प्रीति हैं. मुस्कान ने 9.6 व नौ छात्र-छात्राओं अफरीन, अरशद, मोहित, फहमीदा, प्रतीक, नीतिन, राहुल, सायिका व उर्मिला ने 9 सीजीपीए प्राप्त किया. वहीं, 10 छात्र-छात्राओं ने 8.8 व 12 छात्र-छात्राओं ने 8.6 सीजीपीए प्राप्त किया.
सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल (एसडीपीएस), गया के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. छह छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इनमें मोहम्मद कैफ, सुमित लाल, प्रणव राज, शिवन राज, नेहा राज व आदित्य सौरभ हैं. वहीं, 11 छात्र-छात्रएं ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया है. इनमें आशुतोष राज, आशुतोष कुमार, प्रीति कुमारी, श्रुति सागर, प्रकाश कुमार, आशुतोष शर्मा, दिपाशा, मल्लिका कुमारी, सुधांशु कुमार, फरहान जिलानी व आरती कुमारी हैं.
कैंट एरिया, पहाड़पुर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छह छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. वहीं, 27 छात्र-छात्राओं ने 9 सीजीपीए व 61 छात्र-छात्राओं ने 8 सीजीपीए प्राप्त किया है.
मॉडर्न स्कूल के चार छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. वहीं, 72 छात्र-छात्राओं ने 9 सीजीपीए व 119 छात्र-छात्राओं ने 8 सीजीपीए प्राप्त किया है. प्राचार्य डॉ रंजना सिंह ने बताया कि 12वीं साइंस की परीक्षा में स्कूल की छात्र सिमरन वर्णवाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.
स्टूडेंट्स को स्कूल ने किया सम्मानित
सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को लाइब्रेरी हॉल में सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि व स्कूल की अध्यक्ष मंजु शर्मा ने छोटी-छोटी कहानियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. पुरस्कृत होने वालों में जेइइ मेंस की परीक्षा के सफलता हासिल करने वाले छात्र विकास कुमार व गौरव कुमार का नाम शामिल है. इस मौके पर प्राचार्य समेत स्कूल के समस्त परिवार व छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें