गया: गया जंकशन पर आरपीएफ ने शुक्रवार को तलाशी व जांच अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ ने जंकशन के प्लेटफॉर्म एक पर अवैध रूप से खाने-पीने का समान बेचते हुए सात वेंडरों को पकड़ा.
साथ ही जंकशन के मेन गेट से तीन लोगों को अवैध रूप से घूमते पकड़ा. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि सभी को रेलवे एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया. इनसे करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. अवैध रूप से वेंडरिंग करनेवाले सात लोगों से 1200-1200 सौ रुपये व तीन अवैध रूप से घूमने वाले लोग से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान में आरपीएफ के एएसआइ सीएन सिंह व गौतम सिंह थे.