गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी ) में गरमी की छुट्टियां एक जून से 12 जुलाई तक रहेंगी. इसके बाद नये सत्र की पढ़ाई शुरू होगी. फिलहाल पीजी के छात्रों का सेशन समाप्त हो जाने के कारण छात्र-छात्रएं अपने घर चले गये हैं. बाकी छात्र-छात्राओं के लिए गरमी की छुट्टियां एक जून से हो जायेंगी. इधर, चर्चा है कि सीयूएसबी अब नूतननगर से शिफ्ट होकर रामपुर थाने के सामने महेश सिंह यादव कॉलेज कैंपस में चला जायेगा.
सूत्र बताते हैं कि पूर्व विधायक महेश सिंह यादव के साथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन की डील भी फाइनल हो गयी है और तीन साल के एग्रीमेंट पर वहां जाने की संभावना है.
हालांकि, इस बारे में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ मोहम्मद निहाल से बात की गयी, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह टॉप प्रबंधन स्तर का मामला है. फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है. हालांकि, उन्होंने जगह की कमी के कारण कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाने की लाचारी की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि टॉप प्रबंधन ही फैसला करेगा. हालांकि विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों व कर्मचारियों में कैंपस शिफ्ट करने को लेकर कानाफूसी होने लगी है. लेकिन, प्रत्यक्ष रूप से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. ऐसी संभावना है कि गरमी की छुट्टियों के बाद नये सत्र की पढ़ाई नयी बिल्डिंग में ही शुरू हो. इधर, सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर ने बताया कि नये सत्र यहां डेवलपमेंट स्टडीज (विकासशील अध्ययन) का पीजी कोर्स भी शुरू किया जायेगा. इसके लिए 30 सीटें निर्धारित होंगी.